नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मर्दानी 2 की रिलीज की सालगिरह के मौके पर फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, निर्माताओं ने आखिरकार मर्दानी के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी निडर पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभा रही हैं। 2026 में रिलीज होने वाली यह फिल्म अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में ‘गहरा, घातक और अधिक क्रूर’ होगी।
आज शुक्रवार को यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मर्दानी 3 की घोषणा की। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “इंतजार खत्म हुआ! #रानी मुखर्जी #मर्दानी3 में भयंकर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ गई हैं। सिनेमाघरों में 2026 में। @अभिराज88 | #आदित्य चोपड़ा”
शिवानी शिवाजी रॉय बनकर नजर आएंगी अभिनेत्री
पांच साल बाद वापस आईं शिवानी शिवाजी रॉय! यह फिल्म 13 दिसंबर, 2019 को सिनेमाघरों में आई। रानी मुखर्जी, जो निडर और दृढ़ पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाती हैं, एक बार फिर मर्दानी 3 में मुख्य भूमिका निभाएंगी।