Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarअवैध फीस वसूली के विरोध में रालोद छात्रसभा का प्रदर्शन

अवैध फीस वसूली के विरोध में रालोद छात्रसभा का प्रदर्शन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जसोई स्थित किसान इंटर कॉलेज में कॉलेज प्रशासन द्वारा अवैध फीस वसूली और छात्रों के साथ अभ्रद्रता करने के विरोध में रालोद छात्र सभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कुछ दिन पूर्व रालोद छात्र सभा से जुड़े पदाधिकारी काजी फैज कॉलेज में दो दलित छात्रों के फीस उत्पीड़न की शिकायत पर कॉलेज प्रधानाचार्य से मिले, तो कॉलेज प्रशासन ने अभ्रद्र व्यवहार किया और छह महीने की एडवांस फीस पर ही एडमिशन लेने की बात कहकर चले जाने को कहा।

काजी फैज ने जब उक्त जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को दी तो छात्र सभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान ने 27 तारीख को आंदोलन की घोषणा कर दी। गत दिवस कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों को आदेश जारी कर दिया कि यदि कोई आंदोलन में शामिल हुए तो कॉलेज से निष्काषित कर दिया जाएगा, जिससे छात्रों का गुस्सा ओर बढ़ गया। इसी बीच प्रबंध समिति के उप प्रबंधक राजवीर सिंह ने रालोद छात्र सभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान को फोन पर कॉलेज न आने की चेतावनी दी।

इस पर गुस्साए सैकड़ो की तादाद में छात्र शुक्रवार को सुबह नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते धरना देकर बैठ गए। बवाल बढ़ते देखकर चौकी प्रभारी रोहताश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल और कॉलेज प्रशासन के मध्य वार्ता कराई।

काफी गरमा गर्मी के बाद छात्रों के एडमिशन और फीस पर दबाब न बनाने तथा व्यवहार सुधार की चेतावनी के बाद धरना समाप्त किया गया। धरना देने वालों में काजी फैज, वाजिद, समीर जसोई, अरशद राजपूत, उत्तम लाठियांन, अभिषेक अलीपुर, दीपक निर्वाल, सनी शर्मा, आर्यवंश शर्मा, मुकुल सैनी व अकुल अलीपुर आदि सैकड़ो छात्र शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments