जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: आखिरकार प्रतीक्षा की घड़ियां समाप्त हुईं और यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें सहारनपुर जनपद, प्रदेश में 24 वें स्थान पर रहा। जनपद का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.91 प्रतिशत है।
हाई स्कूल में 35,128 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 32,751 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 29,448 विद्यार्थी पास हुए हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्री रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज देवबंद की छात्रा ‘नमरा’ ने 92.33 अंकों के साथ जिला टॉप किया है। वहीं एचडी सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज लोधीपुर के ‘सूर्य प्रताप सिंह’ ने 91.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
केएमआईसी सरसावा की ‘राधिका गुप्ता’ ने 91.1 7% अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है। श्री अजीत एसएसवीएम इंटर कॉलेज अंबेटा पीर के ‘मयंक कुमार’ ने 91.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इन्हें भी तीसरे स्थान पर माना जा रहा है।