- बब्बर के नेतृत्व में मिले समिति के सभी पदाधिकारी
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कल सहारनपुर आने पर श्री साईं परिवार समिति के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने साईं परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा कीऔर कहा कि सेवा से बढ़कर और कुछ भी नहीं। इसमें जो संतोष मिलता है वह और किसी काम से सम्भव नहीं है।
बता दें कि कल उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का सहारनपुर आगमन हुआ था। उन्होंने सर्वप्रथम सरसावा एयरपोर्ट पर उतर कर राधा स्वामी सत्संग ब्यास जाकर लाखों श्रद्धालुओं के बीच में पहुंचकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद सहारनपुर जनमंच पहुंचकर हजारों कार्यकर्ताओं व व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं से रूबरू हुए थे।
इसी कड़ी में श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरव बब्बर के नेतृत्व में पदाधिकारी केशव प्रसाद मौर्य से मिले और अपने सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर श्री साईं परिवार समिति अध्यक्ष सौर•ा बब्बर के नेतृत्व में साईनाथ महाराज की तस्वीर भी केशव प्रसाद मौर्य को भेट की गई। इस दौरान अनमोल राजपूत, गौरव गांधी, राजकुमार मित्तल, योगेश ग्रोवर, तजिंदरपाल, रोशन, धनप्रकाश, राजकुमार सरीन, सोनू पंडित, पिपलेश्वर मंदिर वाले वासु शर्मा, अनिल गं•ाीर आदि मौजूद रहे।