Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnor16 करोड़ की धनराशि की मिली स्वीकृति, विकास कार्यों को मिलेगी गति

16 करोड़ की धनराशि की मिली स्वीकृति, विकास कार्यों को मिलेगी गति

- Advertisement -
  • गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर लगभग 6 करोड़ की लागत के पुल निर्माण की मंजूरी

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: विधायक हाजी तसलीम अहमद के द्वारा विधान सभा क्षेत्र नजीबाबाद में 16 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराने के लिए स्वीकृति मिल गयी है। इसमें गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर लगभग 6 करोड़ की लागत के पुल निर्माण की मंजूरी, क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिली है।

विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में विधायक नजीबाबाद के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग के लगभग 16 करोड़ के विकास कार्यों पर मोहर लगी है ।इसमें गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर लगभग 6 करोड़ की लागत के पुल बनने से लगभग 30 गांव लाभान्वित होंगे।

विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में विधायक नजीबाबाद के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग व इसके अतिरिक्त दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की वर्षो से चली आ रही मांग नजीबाबाद -झक्काकी-जोगीरमपुरी नेकपुर मार्ग पर ग्राम गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई है। इन दोनों पुलों के निर्माण हेतु 6 करोड़ की स्वीकृति की गई है ।

इसके अलावा विधायक नजीबाबाद हाजी तसलीम अहमद के प्रस्ताव पर विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में लगभग 40 संपर्क मार्गों के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। विधायक नजीबाबाद ने विगत 22 मार्च 2021 को उपरोक्त पुलों के निर्माण की मांग सहित एक दर्जन से अधिक समस्याएं विधानसभा में सत्र के दौरान सदन में रखी थी। उन्होंने इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में विभिन्न समस्याओं का एक प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष माननीय हृदय नारायण दीक्षित से भेंट कर सौंपा था।

विगत वर्ष उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विधायकों से 10 करोड़ रूपये के प्रस्ताव भी मांगे थे। जिसमें नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद के प्रस्तावों पर स्वीकृति मिली है। शेष रह गए कार्य इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होने की उम्मीद है।

पुल निर्माण से लगभग 30 गांवो को होगा लाभ

नजीबाबाद -झक्काकी-जोगीरमपुरी नेकपुर मार्ग पर ग्राम गूढ़ासराय में गांगन व कटैनी नदी पर पुल मंजूर होने से आसपास के लगभग 30 गांव को सीधा सीधा फायदा पहुंचेगा । यह मार्ग बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के कई गांव को भी जोड़ता है। वर्षा ऋतु में पानी के तेज बहाव के कारण यह मार्ग लगभग 30 गांव के आवागमन के लिए पूर्ण रुप से बंद हो जाता था जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

विधायक नजीबाबाद ने दोनों पुलों को मंजूर करा कर ग्राम परमावला, भदोला, झक्काकी, जोगीरमपुरी, गूढासराय, इस्सेपुर, टांडामाईदास, कोटकादर, कंडरावली, चिलकिया, गांवड़ी, खोबड़ा, लालवाला, इस्लामगढ़, खेड़ा, इमरतीनगर आदि गांव के ग्रामीणों को फायदा पहुंचाया है । सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनो पूलो के निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शुरू कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments