Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliदिव्यांग योजनाओं के लिए 14 लाभार्थियों का चिन्हीकरण

दिव्यांग योजनाओं के लिए 14 लाभार्थियों का चिन्हीकरण

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: विकासखंड कैराना के गांव इस्सोपुर खुरगान में चौपाल लगाकर दिव्यांगजनो की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 06 दिव्यांगजनो का मोटराइस्ड ट्राइसाइकिल, 03 दिव्यांगजनो का दिव्यांग शादी अनुदान, 05 दिव्यांगजनो का अन्य क्रत्रिम उपकरण व क्रत्रिम अंग हेतु चिन्हींकरण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में दिव्यांगजन व गांव के गणमान्य भी मौजूद रहे।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने कहा कि दिव्यांगजनो के लिए विभाग में बहुत सी योजनाएं संचालित हैं, परंतु जागरूकता के अभाव के कारण दिव्यांग भाइयों एवं बहनों को योजना की पूर्ण जानकारी नहीं हो पाती है। जिससे वे योजना से वंचित रह जाते हैं।

जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर चिन्हांकन कैम्प व जागरूकता कैम्प का भी आयोजन होता रहता है। समस्याओं के लिए दिव्यांग हैल्प लाइन 8791491011 भी जारी किया गया है जिस पर प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक उनके द्वारा स्वयं दिव्यांग जनों की समस्याएं सुनी जाती है।

उन्होंने बताया कि ऐसी चौपाल जनपद के लगभग सभी गांव व शहरों में लगाने का प्रयास उनके स्तर से जारी रहेगा। चौपाल में दिव्यांग मॉनीटर महबूब अली का अपेक्षित सहयोग दिए जाने को लेकर उनकी प्रशंसा की। चौपाल में 06 दिव्यांगजनो का मोटराइस्ड ट्राइसाइकिल, 03 दिव्यांगजनो का दिव्यांग शादी अनुदान, 05 दिव्यांगजनो का अन्य क्रत्रिम उपकरण व क्रत्रिम अंग हेतु चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में दिव्यांगजन व गांव के अन्य माननीय गण भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments