जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: फिल्ममेकर सुभाष घई ने हाल में ही अपना 78वां बर्थडे मनाया है। बर्थडे के इस खास मौके पर कई सेलेब्स शामिल हुए। लेकिन सलमान खान संग सुभाष घई का अपना बर्थडे केक काटना सबसे खास रहा।
खास तरिके से अपने फेवरेट डायरेक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया
सलमान ने बेहद खास तरिके से अपने इस फेवरेट डायरेक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान सलमान खान काफी मजाक-मस्ती के मूड में नजर आएं। उन्होंने एक-दूसरे को केक भी खिलाया।
सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में सलमान के अलावा जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में शिरकत की। इन सितारों के अलावा बर्थडे पार्टी में जैकी श्रॉफ भी काफी अलग अंदाज में नजर आएं। पार्टी में कार्तिक आर्यन, राकेश रोशन, अनुपम खेर, अनिल कपूर, अलका याग्निक और मीजान जाफरी, रोनित रॉय और रोहित रॉय भी थे।
सुभाष घई को फिल्म जगत में काफी समय हो चुका
सुभाष घई को फिल्म जगत में काफी समय हो चुका है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सलमान से लेकर संजय दत्त और शाहरुख खान सहित कई सुपरस्टार के साथ काम किया हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।