Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएसपी ट्रैफिक पहुंचे ट्रांसपोर्टरों के बीच, ट्रैफिक समस्या पर चर्चा

एसपी ट्रैफिक पहुंचे ट्रांसपोर्टरों के बीच, ट्रैफिक समस्या पर चर्चा

- Advertisement -
  • रैपिड और मेट्रो के कार्य के चलते ट्रैफिक में किए जाने वाले बदलाव पर किया मंथन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व ट्रक आॅपरेटरों के बीच हुई बैठक में रैपिड व मेट्रो योजना पर चल रहे काम के मददे नजर ट्रैफिक में किए जाने वाले संभवित बदलाव पर मंथन किया गया। साथ ही आने वाली समस्याओं को मिलकर कैसे दूर किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की गई।

एसपी ट्रैफिक ने सभी की समस्याएं सुनी। समस्त ट्रांसपोर्टरों ने अपनी समस्याएं रखी। मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश विज व अमरजीत चिन्योटी ने कहा कि जो फैक्ट्रियां दिल्ली रोड पर मोहकमपुर उद्योग पुरम इंडस्ट्रीज एरिया में हैं, उनके आने जाने का रास्ता दिया जाए इन फैक्ट्रियों में कच्चा माल जाता भी है और माल तैयार होने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में विभिन्न शहरों को जाने के लिए आता भी है।

राजकुमार सचदेवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेरा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा नई मंडी केसर गंज मंडी फ्रूट मंडी सब्जी मंडी जो कि दिल्ली रोड पर हैं इसमें आने जाने के लिए समय ब्ररध तरीके से हैवी वाहनों के लिए आने जाने का रास्ता दिया जाए।

ट्रक आॅपरेटर एसोसिएशन के महामंत्री गगन शर्मा ने कहा बहुत से ट्रक रोजाना ट्रांसपोर्ट नगर में रिपेयरिंग के लिए लोडिंग अनलोडिंग के लिए आते जाते हैं उनका रास्ता बागपत रोड से दिया जाए ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने कहा मेरठ में रेलवे की दो साइडिंग हैं एक केसरगंज मंडी में और दूसरी परतापुर में हैं जहां पर सीमेंट खाद गेहूं चावल के रैक आते हैं।

उनके लिए समय अनुसार पास की व्यवस्था की जाए। परतापुर में एफसीआई के गोदाम भी हैं जहां से रोजाना शहर में बांटने के लिए राशन गेहूं चावल उठता है उसके लिए परतापुर से एक रोड बाइपास पर बिग बाइट के बराबर में है उसे पक्का कराया जाए अंत में सब की समस्याएं सुनकर एसपी ट्रैफिक ने कहा आपकी हर समस्या का बिंदुवार हल होगा सभी विभागों से समय-समय पर वार्ता होती रहेगी।

आप शासन प्रशासन का सहयोग करें हम आपका पूरा सहयोग करेंगे यह शहर आपका है इस की तरक्की में आपका ही फायदा है आने वाले समय में आप रैपिड रेल से 50 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे इसमें मुख्य रूप से रमेश कपूर सनी गुप्ता ताहिर इस्लाम अनुज विज राजेश विज पवन सचदेवा सरदार बिट्टा हरी गुप्ता राजन गुप्ता विकास गांधी नरेंद्र सिंह कमलजीत सिंह आदि ने भाग लिया इस मीटिंग का संचालन अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments