Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerut25 हजारी चेन स्नेचर मुठभेड़ में घायल

25 हजारी चेन स्नेचर मुठभेड़ में घायल

- Advertisement -
  • मुठभेड़ के दौरान चकमा देकर एक बदमाश फरार, पुलिस तलाश में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में बदमाश बेकाबू होते जा रहे है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि बदमाश आमजन पर ही नहीं पुलिस पर भी फायर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को बिजली बंबा बाइपास पर हुआ। ब्रह्मपुरी पुलिस दिन में ही वाहन चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायर किया तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी खेतों के रास्ते से भागने में सफल हो गया। जांच पड़ताल के बाद घायल बदमाश 25 हजार का इनामी पाया गया। जिसे फिलहाल मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

थाना ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ बिजली बंबा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश तेज रफ्तार से आए और बैरियर को गिराकर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायर कर दिया।

पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाब में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। जबकि उसका साथी खेतों के रास्ते से फरार हो गया। इसके बाद घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान काले जादू वाली गली मुमताज नगर गली नंबर चार के रहने वाले फैसल उर्फ ईशू पुत्र यूसुफ के रूप में हुई। जिसके पास से एक तमंचा, दो खोखे, दो कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई।

इसके बाद फैसल का अपराधिक इतिहास खंगाला तो वह एक शातिर चेन स्नेचर निकला और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 मुकदमें दर्ज पाए गए। जिसके चलते फैसल पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। वहीं फैसल ने अपने साथी का नाम आरिफ उर्फ बिल्लोरी पुत्र रफीक निवासी गली नंबर-तीन चमन कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट बताया। एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments