- शिक्षा का स्तर बढ़ाने को दिए गए टिप्स, कंपोजिट ग्रांट का जनवरी माह में ही किया जाए शत प्रतिशत उपभोग
जनवाणी संवाददाता |
पुरकाजी: शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन कंपोजिट स्कूल बुच्चा बस्ती न्याय पंचायत शकरपुर में हुआ। बैठक में न्याय पंचायत शकरपुर के सभी विद्यालयों से शिक्षकों ने भाग लिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक पुरकाजी अध्यक्ष अमित तोमर ने उपस्थित सभी शिक्षक संकुल व शिक्षकों का स्वागत किया। तत्पश्चात संकुल शिक्षक कृष्ण कुमार ने बैठक में चर्चा करते हुए नियमित रूप से शिक्षक डायरी भरने, आउट ऑफ स्कूल बच्चों, डीबीटी का कार्य पूर्ण करने के ऊपर चर्चा की।
पीएफएमएस द्वारा कमपोजिट स्कूल ग्रांट 22 -23 की जनवरी महा में शत-प्रतिशत उपयोग कर ली जाए। उनके बाद बिरजू कुमार संकुल शिक्षक ने दैनिक पाठ योजना के अनुपालन पर, निपुण लक्ष्य ऐप के उपयोग एवं रिमोट टीचिंग पर चर्चा की और निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षकों को बताया कि हम किस प्रकार निपुण लक्ष्य प्राप्त कर
सकते हैं।
विनय कुमार व शैलेंद्र सिंह ने भी बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे प्राप्त करें इस पर विशेष चर्चा की। उसके बाद सभी उपस्थित शिक्षकों को सूक्ष्म जलपान कराया गया और बैठक का समापन कर इंचार्ज अध्यापक राजेश कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षकों व संकुल शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में आशीष कुमार, संदीप कुमार, राम कुमार, विजय कुमार शर्मा, गोपी किशन गुप्ता, ब्रजवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, खुशनूद, प्रज्ञा बोध, मनीषा रानी, क्षमा देवी, बीना गोयल, मधु कुमारी, रश्मि, रश्मि गुप्ता, रीना, अभिलाषा, पुष्करणा, अभिलाषा गौतम, पूजा अरोरा, अनीता रानी, प्रियंका, शिखा शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।