जनवाणी संवाददाता |
मंसूरपुर: थाना क्षेत्र के गांव मोरकुक्का में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान, पूर्व बुढाना विधायक उमेश मलिक तथा शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के संयोजक मोहित त्यागी ने बताया कि यह टूर्नामेंट बड़े स्तर पर की जा रही है। काफी दूर से टीमें क्रिकेट खेलने के लिए आ रही हैं,यह टूर्नामेंट करीब 15 दिन लगातार चलेगी।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी,जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय त्यागी समाज के अध्यक्ष सुनील त्यागी, मोहित अहलावत ग्राम प्रधान जीवना ,डॉ कुलदीप त्यागी ग्राम प्रधान चांदपुर,जोनू त्यागी ग्राम प्रधान दिनकरपुर,मनीष त्यागी ग्राम प्रधान निजामपुर, सुनील त्यागी ग्राम प्रधान मोरकूक्का सहित काफी संख्या में ग्रामीण तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर विवेक बालियान ने मोरकुक्का में ही गांव के युवाओं के लिए एक जिम का उद्घाटन भी किया।