- विधायक ने कहा कि जिनके पास रहने को आवास नही, उनको आवास मुहैय्या कराए जाएंगे
जनवाणी संवाददाता |
जलीलपुर: क्षेत्र के डबाकरा हाल में गरीब व असहारा लोगों को विधायक कमलेश सैनी ने 300 कंबल वितरण किए। विधायक ने कहा कि 2022 तक जिनके पास रहने को आवास नही है उनको आवास मुहैय्या कराए जायेंगे। जलीलपुर ब्लाक के डबाकरा हाल मे रविवार को गरीब व असहारा लोगों को विधायक कमलेश सैनी, तहसीलदार सुनील कुमार, एसडीएम कुंवर विरेंद्र मौर्य, पटवारी पूजा देवी, एडीयो पंचायत सतपाल आदि ने गरीब व असहारा लोगों को 300 कंबल वितरण किए।
साथ ही विधायक कमलेश सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जितना गरीबों के लिए काम किया है अन्य सरकार नही कर पाती। विधायक का कहना है कि सन 2022 तक जिनके पास रहने को आवास नही है उन्हें रहने के लिए आवास मुहैय्या कराए जाएगें।