जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने शुक्रवार को 12 बजे विकास भवन बिजनौर में मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर राज्य बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जिले की 10-10 सर्वोच्च अंक प्राप्त बालिकाएं आशना परवीन, शीतल, जुवेरिया नूर, इकरा अंजुम, मोनिका राठी, मेहविश परवीन, कनिष्का राजपूत, कनिष्का चौहान, अरीबा परवीन, आदिति पाल तथा दीपांशी राजपूत, शैली चौहान, अनुष्का ठाकुर, आकांक्षा यादव, शिवानी, दीप्ति चौहान, सपना रानी, आशु तोमर, दिशा गुप्ता, सुहानी चौहान को सम्मान पत्र के साथ 5 हजार रूपये का चेक भी प्रदान किया गया।
शासन के निर्देशानुसार डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित अधिकारियों, बालिकाओं व उनके अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला हेल्पलाइन, मिशन शक्ति, नारी सम्मान सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गयी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर शासन की योजनाओं/ जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचा रही है। इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जन जन तक हम सभी मिलकर पहुचायें और शासन की विभिन्न विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के सबसे गरीबतम व्यक्ति तक पहुंचाया जाये।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं व अभिभावकों को बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार व संबंधित अधिकारी सहित बालिकाएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।