Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh Newsडीएम ने किया ग्राम पंचायत चूलेभारी में पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण

डीएम ने किया ग्राम पंचायत चूलेभारी में पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम पंचायत चूलेभरी में लागत रुपए 238 लाख से निर्माणाधीन पाइप पेयजल का औचक निरीक्षण डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया की 160 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है,पंप हाउस एवं ओवर हेड टैंक का कार्य चल रहा है। डीएम ने सभी घरों में कनेक्शन दिए जाने का निर्देश दिया ।

इस दौरान उन्होंने घरों में नल कनेक्शन का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों के वार्ता की। नल कनेक्शन घर के अंदर न दिए जाने पर नाराजगी जताई,उन्होंने कहा की प्रावधान के अनुसार घर के अंदर तक कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। ग्राम प्रधान ने बताया की कार्यदाई संस्था द्वारा कनेक्शन के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण नहीं की गई है।

उन्होंने कार्यदाई संस्था एलएनटी को नोटिस दिए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण संजीत कुमार, नायाब तहसीलदार बलरामपुर सदर, प्रोजेक्ट मैनेजर एलएनटी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments