जनवाणी ब्यूरो |
शामली। जनपद शामली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में प्रधान निर्वाचित होने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 25 व 26 मई को शपथ ग्रहण के बाद 27 मई को ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठकों के आयोजन के साथ भारतीय लोकतन्त्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायतों के कार्यकाल (2021-2026) का आरम्भ जनपद शामली में हो गया है।
उन्होंने कहा कि विगत 15 माह से अधिक समय से सम्पूर्ण विश्व एवं हम कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, जिसने मानव जीवन को बचाने की एक चुनौती हम सबके समक्ष प्रस्तुत की हैं। ऐसे में आपके आरम्भ हो रहे कार्यकाल में भी एक नई दृष्टि तथा वर्तमान की चुनौतियों एवं प्राथमिकताओं को देखते हुए हम यदि योजनाएं बनाते हुए कार्य करेंगे तो ही समग्र विकास कर पायेंगें। आगामी वर्षों के लिए आपके कुशल नेतृत्व में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य सम्पादित होंगें।