- शामली के गांव कुडाना का निवासी है आकाश
जनवाणी ब्यूरो |
शामली। भारत की नंबर वन फालबैक रेजीमेंट लद्दाख स्काउट्स में हेलीकॉप्टर पायलट बनकर गांव कुडाना निवासी आकाश सिंह मलिक ने अपने गांव के साथ शामली जनपद का नाम रोशन किया है। आकाश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद के कुमकुम इंग्लिश मीडियम से की। 2014 में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर 12वीं उन्होंने शामली के मदरलैंड पब्लिक स्कूल से 2016 में प्रथम श्रेणी में पूरी की।
बीएससी में डीयू के देशबंधु कॉलेज में अपने अध्ययन के दौरान उन्होंने टीईएस-37 (टेक्निकल एंट्री स्कीम) क्वालिफाइड कर, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया बिहार को ज्वाइन किया। एक साल की ट्रेनिंग के बाद सेना ने उन्हें आगे की 3 साल इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग के लिए सिकंदराबाद भेजा, जहां उन्होंने फॉल बैक रेजिमेंट लद्दाख स्काउट को ज्वाइन किया तथा आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में 12 जून 2021 को कमीशन प्राप्त किया।