- लेखिका नेहा राठौर के का बा गीत पर बयान
- पॉपुलर होने के लिए शॉर्ट कट नहीं अपनाना चाहिए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मशहूर सस्पेंस लेखक अमित खान का कहना है कि काम से आगे बढ़िए विवाद से नहीं। संस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर कहानियों के लेखक अमित खान ने लेखिका नेहा रौठार के का बा वाले गीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमित खान ने कहा कि आपकी लेखनी से किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। पॉपुलर होने के लिए शॉर्ट कट नहीं अपनाना चाहिए। कैदी और नाइट क्लब किताब को लेकर मेरठ पहुंचे अमित खान ने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बनेगी तो यकीनन लाभ होगा। सरकार का ये कद़म स्वागत योग्य है।
छीपी टैंक स्थित निंबस बुक स्टोर पर आए लेखक अमित खान का एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने स्वागत किया। इस मौके पर अमित खान ने कहा कि स्कूल के समय से ही लेखन करते आ रहे है। हम हिंदी भाषा से प्रेम करने वाले लोग हैं और उन्हें गर्व है कि वो हिंदी में लिखते है। वो कहते हैं कि हिंदी अब बाजार व्यापार की भाषा बन गई है। पहले अंग्रेजी बाजार की भाषा थी। वो कहते हैं कि हिंदी भाषा का निरंतर उत्थान हो रहा है। अमित खान का कहना है कि वेब सीरीज में गाली गलौच का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
इस पर लगाम लगनी चाहिए। वो कहते हैं आने वाले दिनों में साल डेढ़ साल में वेब सीरीज साफ सुथरी दिखेंगी। अमित खान का कहना है कि लेखक के तौर पर दायित्व होता है कि अगर समाज में कुछ गलत भी हो रहा है तो उसे बढ़ावा नहीं बल्कि सुधारने का कार्य होना चाहिए। अमित खान का कहना है कि मुंशी प्रेमचंद कबीर को याद किया जाता है। गंदी भाषा लिखने वालों को नहीं। वही लोग आगे जाएंगे जो समाज को कुछ देंगे।
अपना नाम अमित खान को लेकर उनका कहना है कि वो सस्पेंस के राइटर हैं और उनके नाम से ही सस्पेंस की शुरुआत हो जाती है ये अच्छी बात है। गौरतलब है कि अमित खान की रचनाएं हिंदी के बाद अब पंजाबी पाठकों को भी रोमांचित करेंगी। अमित खान का चर्चित उपन्यास नाइट क्लब पंजाबी में प्रकाशित हुआ है। पंजाबी के प्रसिद्ध प्रकाशन समूह व्हाइट क्रो के प्रमुख कुलविंदर सिंह नाहल ने अमित खान के साथ अनुबंध किया है। बता दें कि अमित खान उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ कस्बे के रहने वाले ह। इस समय उनका स्थाई निवास माया नगरी मुंबई में है।