- आवेदन करते समय बरतें सावधानी, दलालों के चंगुल में न आएं
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देश की सेवा करने का सपना देखनें वाले युवाओं के लिए सरकार ने अग्निवीर योजना चला रखी है। इस योजना के आवेदन 16 फरवरी से 15 मार्च तक आॅनलाइन खुले हैं। सेना ने पश्चम उप्र में पांच सैंटर बनाए है जिनके लिए आवेदन किया जा सकता है। वहीं आवेदन करते समय युवा कुछ सावधानियां बरते जिससे उन्हें आनें वाले समय में कोई परेशानी न हो।
जिला भर्ती केन्द्र में आयोजित पत्रकारवार्ता में सेना द्वारा जानकारी दी गई कि किस तरह आवेदन किया जा सकता है। 18 से 21 आयु वर्ग के युवा अग्निवीर योजना के लिए आवेदन कर सकते है। पश्चिमी उप्र में कुल पांच सैंटर मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व मुरादाबाद बनाए गए है। आवेदनकर्ता अपने मूल दस्तावेजों समेत हाई स्कूल व आधारकार्ड लेकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
साथ ही सेना की वेबसाइट पर भी पूरी जानकारी दी गई है। अभीतक कुल 1 लाख 60 हजार आवेदन हो चुके है जिनकी प्रक्रिया जारी है। सेना के अधिकारियों ने बताया युवाओं को एक से अधिक बार आवेदन करने के बाद परेशानी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि एक बार में ही सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। जिन युवाओं के दस्तावेजों को लेकर गलत जानकारी भरी गई है वह सेना मुख्यालय पर जाकर इसे ठीक करा सकते है।
इसके लिए उन्हें अपने मूल दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। अब पहले लिखित परीक्षा होगी जिसके बाद मेडिकल व डिस्पैच प्रक्रिया होगी। 18 से 21 साल तक के युवा सेना में अग्निवीर योजना के लिए आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने असली दस्तावेज अपने पास ही रखें। साथ ही अपनी मेल आई-डी व मोबाइल नंबर से ही रजिस्ट्रेशन करे। अपना खुद का पासवर्ड बनाए जो किसी ओर से शेयर न करे। 8वीं से 10वीं पास कर चुके युवा आवेदन कर सकते है। इनमें से जनरल ड्यूटी, क्लर्क व टैक्निकल के लिए बच्चों को चुना जाएगा।