Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutविवि को मिल सकता है ए प्लस-प्लस ग्रेड

विवि को मिल सकता है ए प्लस-प्लस ग्रेड

- Advertisement -
  • नैक टीम ने की विवि की प्रशंसा, तीन दिवसीय नैक निरीक्षण हुआ पूरा
  • टीम को विवि में नहीं मिली कोई कमी
  • नैक टीम ने कुलपति को सील्ड लिफाफे में सौंपी अपनी रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में तीन दिन से नैक को लेकर चल रहा निरीक्षण शनिवार को समाप्त हो गया है। समापन अवसर पर नैक पीयर टीम के छह सदस्यों ने विवि की काफी प्रशंसा की जिसके बाद विवि को आस जग गई है कि इस वर्ष विवि ए प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त कर लेगा और उसके बाद विवि का नाम प्रदेश के टॉप विवि में शामिल हो जाएगा।

बता दें कि नैक निरीक्षण के अंतिम दिन नैक पीयर टीम के सभी छह सदस्यों ने विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर, एनसीसी, बैंक फैसिलिटी और रेलवे रिजर्वेशन फैसिलिटी का निरीक्षण किया और उसके बाद रिपोर्ट लेखन का कार्य किया। वहीं दोपहर के भोजन के बाद अप्लाइड सांइस आॅडिटोरियम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ एक विदाई बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नैक पीयर टीम के अध्यक्ष एवं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने कहा कि यह तीन दिन हमारे जीवन में अविस्मरणीय क्षणों के रूप में विराजमान रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक का स्वभाव सामान्यत: गलतियां पकड़ने का होता हैं, लेकिन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हमें ढूंढने से भी कोई कमी नहीं मिली।

आपके पिछले पांच वर्षों के कार्यों का मूल्यांकन एवं अवलोकन हमने किया है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में व्यवस्थित कार्य किया गया है चाहे वह अकादिमक, शोध इनोवेशन अभियांत्रिकी, आधारभूत ढांचा, संचार, योग, सूचना तकनीकी सहित सभी क्षेत्र इसमें सम्मिलित हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरठ एक ऐतिहासिक शहर है स्वतंत्रता आंदोलन की शुरूआत यहीं से हुई थी।

16 5

यह बहुत सौभाग्य की बात है कि ऐसे ऐतिहासिक और क्रांतिधरा पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित है और हमें यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला एवं विश्वविद्यालय परिवार का उत्कृष्ट आतिथ्य और निरीक्षण में सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इसके बाद नैक पीयर के सभी सदस्यों ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को सील्ड लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी।

इससे पूर्व कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने अतिथियों के स्वागत भाषण में कहा कि बैंक पीयर टीम के सभी सदस्यों की सकारात्मकता, सरलता एवं सहजता से में अभिभूत हूं जो भी सुझाव रिपोर्ट के माध्यम से हमें प्राप्त होंगे हम उन पर शत-प्रतिशत काम करेंगे। संचालन प्रो. बिंदू शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. मृदुल गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में नैक पीयर टीम के समन्वयक प्रो. सुधांशु रंजन महापात्रा तथा सदस्य प्रो. बस्वराज पदमाशली, प्रो. संजीव महाजन, प्रो. अनुपमा शर्मा व प्रो. चंद्रशेखरन कल्याणीथेवर के साथ प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. हरे कृष्ण, प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, प्रो. जयमाला, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. अंजलि मित्तल आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments