Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurदून हाईवे को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल

दून हाईवे को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल

- Advertisement -

जनवाणी सवांददाता |

गागलहेड़ी: आधा दर्जन गावों को करीब जोड़ते हुए देहरादून नेशनल हाईवे तक जोड़ने वाली सड़क बेहद खस्ता हालत में पड़ी है। जिसकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की जा चुकी है। लेकिन सालो से खस्ताहाल में पड़ी यह सड़क अपनी बेहाली पर आंसू बहा रही है।

हरोडा, पाली, खतौली अन्य गांव के राहगीर धूल मिट्टी व गड्ढो में होकर हाईवे तक पहुँचने को मजबूर है। हरोडा मिट फैक्ट्री भी यही पर बनी हुई है। जिसमे सेकडो वाहनों की आवाजाही दिनभर रहती है। यह सड़क 24 घण्टे चलती है। लेकिन इस पर अधिकारियों का जरा भी ध्यान नही है।

जहां एक ओर योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क होने के दावे कर रही है वही विभाग मुख्यमंत्री के दावों पर पलीता लगाते नजर आते है, इस सड़क की दूरी लगभग 1 किलोमीटर की दूरी के लगभग है, जहा विभाग इस सड़क पर पिछले कुछ सालों से सही करने की बात कह रहे है, लेकिन सड़क पर अभी तक कोई भी कार्य नही किया गया है।

वही ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से हजारों लोग अपना सफर तय करते है लेकिन इस सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीर चोटिल भी होते रहते है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस सड़क को बनाए जाने के लिए शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन इस सड़क पर अभी तक कोई कार्य शुरू नही किया गया है।

चुनाव में इसी मार्ग पर फर्राटा भरेंगे नेता…

हरोडा के ग्रामीणों का कहना है कि अभी इस रोड पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। लेकिन जैसे ही चुनाव शुरू होगा वैसे ही नेता इसी मार्ग पर फर्राटा भरते नजर आएंगे। अभी वह जनता की परेशानियों को नही समझ रहे। लेकिन उस समय खुद को सभी का हिमायती बताएंगे।

नही जागा विभाग…

देहरादून नेशनल हाईवे से सटी ग्रामीण क्षेत्र की यह सड़क पिछले काफी सालो से खस्ताहाल में पड़ी है, इस सड़क पर कोई भी कार्य ना होने से ग्रामीणों में नाराज़गी है, गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीरों को यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है, वही हल्की बारिश हो जाने से भी इस सड़क पर बने गड्ढो में पानी भर जाता है, जिससे यहां से निकलना मुश्किल होता है। साहब राव प्रधान, कुर्बान उर्फ छोटा, खलील, कमरी, आबिद, फुरकान, शोकत राव, शहजाद, असरफ, इसरार, नाजिम, मुशर्रफ, मुन्नू, जीशान, आलम, आदिं ने जिलाधिकारी से सड़क बनाने की मांग की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments