Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, आमजन व मीडिया से समन्वय स्थापित कर आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जायेगा। जिले के सभी विकास कार्य जो चल रहे हैं उनको गति प्रदान की जायेगी।

उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके पटल पर जिम्मेदारी सौंपी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक पटल पर संरक्षित रिकॉर्ड को खुलवाकर देखा तथा प्रत्येक फाइल को आसानी से निकाला जा सके इसके लिए प्रत्येक अलमारी पर रखी हुई फाइलों के अनुसार स्टीकर चिपकाने एवं मास्टर रजिस्टर बनाए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यप्ति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरुण खरे,जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img