जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: बचत भवन में नगर निकायो में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय के अधिकारी साफ-सफाई, नाला सफाई, सड़क निर्माण, कूड़ा निस्तारण, घर-घर से कूड़ा उठान, शुद्ध जल की आपूर्ति व बेहतर प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें।
उन्होंने रुपये 19.50 करोड़ के 15 प्रस्तावों के 150 से अधिक कार्यों पर चर्चा की व 14वें वित्त आयोग की लगभग रुपये दो करोड़ की अवशेष धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेश ध्यान रखें।
नगर निकाय के अधिकारी सभी टेंडर को ई-टेंडरिंग के माध्यम से करें। उन्होने कहा कि 14वें वित्त आयोग की धनराशि में किये गये टेंडरिंग प्रक्रिया को चेक कराया जायेगा तथा जितनी राशि का टेंडर दिया गया उतनी ही राशि की निविदाएं प्राप्त हुयी या उससे कम की भी प्राप्त हुयी इसको भी देखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने इस3 अवसर पर नगर निकायों के मुख्यत: लीगेसी वेस्ट निस्तारण, कूड़ा उठान के लिए वाहन व मशीन खरीदने, कायाकल्प योजना के कार्य, सड़क व नाला निर्माण, श्मशान घाटों पर शेडों का निर्माण, सामुदायिक संपत्तियों के रखरखाव आदि प्रस्तावों पर चर्चा की व स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल, उपजिलाधिकारी मवाना कमलेश गोयल, सरधना अमित कुमार भारतीय, एसीएम सुनीता सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविन्द कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश पाल सिंह, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।