नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एक ऐसी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन अब वो 9 साल बाद दर्शकों को वो आनंद दे रही है जो उन्हें तब नहीं मिला। इस फिलम का नाम है सनम तेरी कसम। एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल रही है। फिल्म को 7 फरवरी को एक बार फिर री रिलीज किया गया है। मूल रूप से साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने तब टोटल कमाई जितनी की थी, उतनी री-रिलीज के दौरान सिर्फ दो दिनों में कर डाली है। तो चलिए जानते हैं…
दो दिन में लाइफ टाइम कलेक्शन से की ज्यादा कमाई
सनम तेरी कसम को 07 फरवरी को सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज किया गया। पहले दिन इसने करीब चार करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, दूसरे दिन इसमें 15 फीसदी का इजाफा और दर्ज हुआ है। दूसरे दिन इसने करीब पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिनों में फिल्म की कमाई करीब 9.50 करोड़ रुपये रही है। यह इसके ऑरिजनल लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी
साल 2016 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसे दर्शकों ने ज्यादा भाव नहीं दिए। 5 फरवरी 2016 को रिलीज हुई फिल्म को करीब 18 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.10 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
लोगों को पसंद आ रही सरू और इंदर की प्रेम कहानी
भले मूल रिलीज के वक्त इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था, मगर ओटीटी पर इसे काफी प्यार मिला। फिल्म में सरू और इंदर की लवस्टोरी ने लोगों का दिल छू लिया। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन लीड रोल में हैं।