जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इसके चलते किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं
मिली है।
इसका केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र बताया गया है। दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर धरती कांपी। लोगों ने बताया कि उन्होंने दो बार झटके महसूस किए। पहले के मुकाबले दूसरा झटका कम तीव्र था। कई जगहों पर लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने तुरंत अपनों को फोन कर भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी साझी की और उनका हालचाल भी जाना।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1