जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर के बड़े कॉलीन कारोबारी तथा पीएम मोदी व सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले जितेन्द्र गुप्ता के तीन ठिकानों पर सुबह से ही ईडी की अलग अलग टीमें छापेमारी की कार्रवाई में जुटीं हुईं हैं।
आपको बता दें कि जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित कोठी, रिठानी स्थित फैक्ट्री तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर ईडी की अलग अलग टीमों ने छापा मारा।
साकेत स्थित आवास व रिठानी स्थित शारदा एक्सापोर्ट फैक्ट्री पर इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात है। ईडी के अफसर प्राइवेट गाड़ियों से कॉलीन कारोबारी के आवास व फैक्ट्री पर पहुंचे थे।
साकेत आवास समेत रेलवे रोड स्थित कोल्ड स्टोर और रिठानी व गगोल रोड पर फैक्ट्री में भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। देश के बडे एक्सपोर्टर्स में शारदा एक्सपोर्ट शामिल है। दो गाड़ियों में पहुंची आठ लोगों की टीम घर के अंदर जांच कर रही है।
शारदा एक्सपोर्ट का 100 से ज्यादा देशों में कारपेट और लकड़ी का फर्नीचर एक्सपोर्ट का काम है। टीम की कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी तैनात है।
इस कार्रवाई में ईडी के हाथ क्या लगा, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। ईडी की शहर में दस्तक के बाद अन्य बड़े कारोबारियों में भी अफरा-तफरी का माहौल है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1