Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsअजय मिश्रा के वाहन पर फेंके अंडे

अजय मिश्रा के वाहन पर फेंके अंडे

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर अंडे फेंके। कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरने की भी कोशिश की।

सभी कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी हिंसा का विरोध कर रहे थे जिसमें कि मंत्री का बेटा आरोपी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा कटक के पास मुंडाली में सीआईएसएफ परिसर में एक समारोह में शामिल होने वाले हैं।

एनएसयूआई ओडिशा ने पहले घोषणा की थी कि वे मिश्रा के राज्य के दौरे का विरोध करेंगे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को काला झंडा भी दिखाया। पुलिस ने एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

दो अक्तूबर को हुई थी लखीमपुर खीरी हिंसा

गौरतलब है कि,यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दो अक्तूबर को हुई हिंसा में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई थी।

इनमें चार किसानों की मौत वाहन से कुचलने से हुई जबकि तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार को बुरी तरह पीटकर मौत के घाट उतारा गया।

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं था। टेनी ने कहा था कि हम प्रत्येक जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं।

दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो लोग दोषी होंगे, जिन्होंने साजिश रची है उन्हें किसी स्तर पर छोड़ा नहीं जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments