जनवाणी संवाददाता |
कांधला: क्षेत्र के गांव चढाव निवासी माया देवी पत्नी कटार सिंह का खेत गांव के पास ही गांव इस्लामपुर घसौली में स्थित है। उसमें उनकी गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। माया देवी के अनुसार उनके खेत के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। मंगलवार की दोपहर विद्युत लाइन में अचानक फाल्ट हुआ और एक तार टूटकर उनके गेहूं के खेत में गिर गया।
इससे उठी चिगारी से उनके गेहूं के खेत में आग लग गई। गेहूं के खेत में आग लगी देख राहगीरों ने खेत स्वामी को घटना की सूचना दी। इस पर महिला किसान अपने पुत्रों व अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उनकी लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी।
किसान का कहना था कि उनका करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
उधर, हलका लेखपाल सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि खेत का मौका मुआयना कर पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।