Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनिर्वाचन कार्यालय एक चरण में चुनाव को लेकर तैयार

निर्वाचन कार्यालय एक चरण में चुनाव को लेकर तैयार

- Advertisement -
  • 2351 बूथ पर 13087 कर्मचारी करेंगे चुनावी ड्यूटी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर शासन की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं कि पंचायती चुनाव 24 अप्रैल से पहले कराने होंगे। साथ ही एक जिले में एक ही दिन में चुनाव संपन्न कराये जाएंगे। हालांकि अभी इस सबंध में कोई शासनादेश जिलों में नहीं पहुंचा है, लेकिन निर्वाचन कार्यालय की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

निर्वाचन कार्यालय एक चरण में चुनाव कराने को पूरी तरह से तैयार है। बूथ लेवल पर भी तैयारियां की जा चुकी हैं और कर्मचारियों का डाटा भी फीड किया जा चुका है। चुनाव में लगभग 13087 कर्मचारी ड्यूटी करेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है। प्रदेश में 24 अप्रैल से पहले चुनाव संपन्न कराये जाने हैं। जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर पहले ही आरक्षण की स्थिति साफ हो चुकी है। अब ग्राम प्रधान पद को लेकर आरक्षण सूची का कार्य चल रह है।

जल्द ही इसका कार्य भी पूरा हो जाएगा। उधर, निर्वाचन कार्यालय की ओर से भी तैयारी की जा चुकी है। सहायक निर्वाचन अधिकारी आरएनपाल ने बताया कि एक चरण में चुनाव कराये जाने को लेकर पूरी तैयारी है। इसके लिये 2351 मतदान स्थल बनाये गये हैं, जिनमें लगभग 13087 कर्मचारी ड्यूटी देंगे। इसमें चार प्लस एक के हिसाब से प्रति मतदान स्थल पांच कर्मचारी ड्यूटी करेंगे।

मतपत्र देने वाले दो कर्मचारी होंगे। एक कर्मचारी ग्राम प्रधान व सदस्य का मतपत्र देगा व दूसरा कर्मचारी क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत का मतपत्र देगा। 2351 बूथ पर करीब 13 लाख 35 हजार 65 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

निवार्चन कार्यालय की ओर से सभी बूथों पर लाइटिंग, फर्नीचर, सीटिंग आदि का कार्य लगभग पूरा कराया जा चुका है। जल्द ही सभी बूथों पर कार्य निपटा लिया जाएगा। जिन विभागों से संबंधित बूथ बनाये जा रहे हैं उसे लेकर आॅनलाइन सूचना भी मांगी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments