Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

सनसनीखेज मामला: बीजेपी विधायक के यहां काम कर रहे कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनउ से एक सनसनीखेज घटना सामने आया है। बताया जा रहा है कि हजरतगंज में बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के घर पर बीती रात उनके कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना को सुन हड़कंप मच गया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तो​ड़ शव को उतारा और आगे की जांच में जुट गई है।

26 17

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम श्रेष्ठ तिवारी (24) के रूप में हुई है वह बाराबंकी हैदरगढ़ का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह विधायक के यहां मीडिया सेल में काम करता था। वह फ्लैट पर अकेला था और करीब 11 बजे श्रेष्ठ ने फांसी लगाई है।

25 13

हजरतगंज इंस्पेक्टर का कहना है

हजरतगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि, अभी तक मौत का कारण नहीं पता लग पाया है। इस मामले की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है। साथ ही मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। आगे इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रेष्ठ ने खुदकुशी करने से पहले किसी एक परिचित या रिश्तेदार को कॉल कर कहा कि वह खुदकुशी करने जा रहा है।

उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 3.0 रही तीव्रता

जिसको उसने कॉल की थी उस शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम को फ्लैट नंबर 804 में भेजा गया। दरवाजा भीतर बंद था। तोड़कर जब पुलिस भीतर दाखिल हुई तो श्रेष्ठ फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Technology News: Oppo K13 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार एंट्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img