Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsआईपीएल में खेलने का इंग्लैंड को मिलेगा लाभ

आईपीएल में खेलने का इंग्लैंड को मिलेगा लाभ

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आलराउंडर बेन स्टोक्स का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बढ़ती भागीदारी और भारतीय परिस्थितियों में खेलने का उनकी राष्ट्रीय टीम को इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप में लाभ मिलेगा। पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के अधिक से अधिक खिलाड़ियों ने इस लुभावनी लीग में खेलने में दिलचस्पी दिखाई है।

इस साल के उसके 14 खिलाड़ियों से फ्रेंचाइजी टीमों ने अनुबंध किया है। इनमें कप्तान इयोन मोर्गन, जोस बटलर, स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, मोईन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान भी शामिल है।

स्टोक्स ने कहा कि हां, पिछले पांच-छह वर्षों में आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है। यह खिलाड़ी के लिए ही नहीं इंग्लैंड के लिए भी अच्छा है। इससे उन्हें न सिर्फ विश्व की उच्चस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अनुभव मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments