- एसडीसीए ने कराई प्रथम अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग
जनवाणी संवाददाता |
शामली: रविवार को बीएसएम क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर शामली जनपद में अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का शुभारंभ सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोसाध्यक्ष साजिद उमर, शामली ब्लॉक प्रमुख पति जयदेव मलिक और बीएसएम स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंहने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कोच विनय कुमार ने बताया कि शामली में अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शामली जनपद को सहरानपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से संबम्द्ध किया गया है। जिसके वजह से ये लीग सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की निर्देशन में की जा रही है। शामली वासियों के निवेदन पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जनपद शामली को ये सौगात दी है। जिससे शामली जिले के खिलाड़ी वंचित चल रहे थे।
इस अवसर पर विनय कुमार, आजम खान बुटराडा, नागेंद्र खैवाल, राजीव गोयल, पंकज चौधरी, रॉकी देशवाल, सादिक, सन्नी सिंह, सनी धीमान, फरमान आदि सदस्य मौजूद रहे।