- राकेश टिकैत दो घंटा पहले और प्रसन्न चौधरी बाद में पहुंचे
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: कस्बा ऊन में एक मोटरसाइकिल के शोरूम के उद्घाटन पर नेताओं का शेड्यूल बिगड़ा रहा। इनमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता जहां दो घंटे पहले ही पहुंच गए, वहीं रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी एक घंटा विलंब से पहुंचें। इससे आयोजकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रविवार को कस्बा ऊन में मोटरसाइकिल के शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत निर्धारित समय से दो घंटा पहले प्रात: आठ बजे ही पहुंच गए। उस मसय आयोजकों ने उद्घाटन की तैयारियों को अमली जामा भी नहीं पहनाया था। इससे वे असहज हो गए। तो, राकेश टिकैत ने शोरूम के संचालकों को बताया कि उनके आज हरियाणा और पंजाब में कई कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं इसलिए उनमें भी पहुंचना बेहद जरूरी है इसलिए वह सुबह यहां जल्दी पहुंच गए। राकेश टिकैत का आयोजकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
दूसरी ओर, शामली से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी एक घंटा विलंब से पहुंचें। उस समय कार्यक्रम अंतिम दौर में था। फिर भी, विधायक प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर शोरूम के उद्घाटन की रस्म अदायगी की। कार्यक्रम में आयोजकों ने बड़ी संख्या में नेताओं और गणमान्य लोगों को आमंत्रित कर रखा था।