जनवाणी संवाददाता |
शाहपुर: गांव बसीकला निवासी उस्मान पुत्र मुस्तफा की 9 जून को पलड़ी से उमरपुर जाने वाले रास्ते पर गोवर्धन किसान के खेत से गोली लगा शव बरामद हुआ था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 60 घण्टे के अंदर ह्त्या का राजफाश करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से 312 बोर् का तमंचा व एक खोखा व मृतक का मोबाइल व मोटरसाइकिल भी बरामद की है।थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी देहात अतुल श्री वास्तव व थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि 9 जून को पलड़ी से उमरपुर जाने वाले रास्ते पर गोवर्धन किसान के खेत मे गोली लगा शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त गांव बसीकला निवासी उस्मान पुत्र मुस्तफा के रूप में हुई थी।
हत्या का खुलासा करने को लेकर गठित की गई टीम को पूछताछ के दौरान पता चला कि गांव बसीकला निवासी गुलबहार पुत्र मुनसाद के बीच पेसो के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। गुलबहार ने 9 जून को जब उस्मान अपनी मोबाइल की दुकान पर बैठा हुआ था। उस्मान को पैसे देने के बहाने विश्वास में लेकर मोटरसाइकिल पर पलड़ी से उमरपुर वाले रास्ते पर ले गया। तथा मोटरसाइकिल चलाते समय उस्मान के सिर में पीछे से गोली मार दी।
उस्मान लहूलुहान होकर नीचे गिर गया, जंहा पर उसका दूसरा साथी मनव्वर पुत्र जाकिर निवासी सफीपुर पट्टी बुढाना मिला। दोनों ने मिलकर उस्मान का शव ईख के खेत मे फेंक दिया। तथा तमंचा व मोबाइल कही छिपा दिया। तथा घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को बसी नहर पुलिया से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की ।
पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के पास से 312 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गुलबहार की निशानदेही पर उस्मान का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है। घटना के मात्र 60 घण्टो के अंदर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसएसआई विष्णु गौत्तम , कांस्टेबिल अमित , नितिन, विकास कुमार, नरोत्तम, मोहित, पुष्पेंद्र की अधिकारियो ने पीठ थपथपाकर शाबासी दी है।