Tuesday, September 26, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsटॉपलेस होकर 'रणवीर सिंह' को टक्कर दे रही है 'एरिका पैकर्ड'!

टॉपलेस होकर ‘रणवीर सिंह’ को टक्कर दे रही है ‘एरिका पैकर्ड’!

- Advertisement -

एरिका पैकर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की अपनी टॉपलेस तस्वीर 

कैप्शन में एक्टर रणवीर सिंह के साथ कंपनी देने की बात कहि, तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया 

डिजिटल फीचर डेस्क |

रणवीर सिंह के बाद अब एरिका पैकर्ड ने भी टॉपलेस फोटोशूट कराया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटो खूब वायरल होने लगी। साथ ही एरिका ने रणवीर सिंह को कंपनी देने के लिए ये फोटो शेयर की जिसका जिक्र एरिका ने अपने कैप्शन में किया। इसको लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं। लोगों को ये फोटो पसंद आ रहा है तो कुछ लोग इसकी बुराई कर रहे हैं।

एरिका पैकर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। वह सिर्फ डेनिम पहने हुए बैठी हुई हैं और कैमरे की तरफ मुड़कर देख रही हैं। एरिका पैकर्ड ने इस फोटो के साथ लिखा है, रणवीर सिंह को कंपनी दे रही हूं लेकिन आप मेरा बम नहीं देख सकते।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उन्होंने ये जींस गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से ली है और उन्हें वापस नहीं की। बताते चलें कि गैब्रिएला डेमेट्रियड्स बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं। एरिक पैकर्ड के इस फोटो पर तमाम फैंस सहित सेलिब्रिटी रिएक्शन दे रहे हैं।

रणवीर सिंह ने हाल ही में ऐसे ही न्यूड फोटोशूट कराया था। जो अब तख खूब चर्चा में बना हुआ है। रणवीर सिंह के फोटोशूट पर कुछ लोगो ने विरोध भी किया तो वही काफी लोगो ने और साथ में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने सपोर्ट भी किया।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments