- डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई विकास कार्यों की बैठक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम के. बालाजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संज्ञान में आया कि मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजनान्तर्गत जनपद की सातों विधानसभाओं के लिए रुपये चार करोड़ 36 लाख के प्रस्ताव शासन को स्वीकृति के लिए भेजे गये हैं।
वहीं, जनपद मुख्यालय में मार्डन पार्क के निर्माण के लिए नगर निगम ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है। बैठक में सामने आया कि मेरठ-सहारनपुर रेल मार्ग पर दादरी में ओवरब्रिज बनाने के लिए रेलवे द्वारा टेंडर कर लिया है आगामी 10 दिनों में वहां कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है।
वहीं राजीव आवास योजनांर्गत 76 पात्रों की सूची संबंधित कार्यदायी संस्था को मिली है। जिसमें से 24 पर कार्य प्रारंभ हो गया है। लोहिया नगर इलेक्ट्रिक बस चार्जिग स्टेशन के लिए रुपये 11.86 करोड़ का कार्य है जिसमें से संबंधित एजेन्सी को रुपये एक करोड़ मिला है।
शेष नगर निगम को 15वें वित्त आयोग से देना है। बैठक में सामने आया कि पांचली खुर्द में युवा कल्याण विभाग द्वारा रुपये 7.99 करोड़ से मल्टीपर्पस हाल के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसका 74 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य दो माह में पूरी होने की उम्मीद है।
दादरी में राजकीय महिला महाविद्यालय का कार्य 10.85 करोड़ से किया जायेगा। जिसमें से एजेंसी को 2.01 करोड़ प्राप्त हो गया है। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणो को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए कहा। निवेश मित्र व झटपट पोर्टल पर भी लंबित आवेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए कहा।
इस अवसर पर पीएमजीएसवाइ, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन कार्यों व अन्य विभागों के निर्माणाधीन कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ ईशा दुहन, डीडीओ दिग्विजय नाथ तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।