Friday, March 29, 2024
HomeEducationएमबीबीएस: एसआईटी ने अधिकारियों से की पूछताछ, मूल्यांकन प्रक्रिया समझी

एमबीबीएस: एसआईटी ने अधिकारियों से की पूछताछ, मूल्यांकन प्रक्रिया समझी

- Advertisement -
  • कॉपियों की अदला-बदली के मामले में अब एसआईटी कर रही है अधिकारियों से पूछताछ
  • पूर्व में 31 कर्मचारियों के दर्ज किए जा चुके है बयान
  • 2018 से एमबीबीएस प्रकरण की जांच कर रही है एसआईटी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में दो साल पहले हुए एमबीबीएस कॉपी घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है। बुधवार को अचानक से एसआईटी टीम सीसीएसयू पहुंच गई थी, जिसके बाद टीम ने कुछ कर्मचारियों समेत अधिकारियों से भी वार्ता की। गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व में एसआईटी ने 31 कर्मचारियों से वार्ता कर बयान दर्ज किए थे,लेकिन इसबार टीम ने अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

टीम ने गुरुवार को विवि के कुछ अधिकारियों के बयान दर्ज किए। उससे पहले उन्हें टीम की ओर से नोटिस दिया गया था। एसआईटी ने इस दौरान अधिकारियों से मूल्यांकन प्रक्रिया और कॉपियों को ले जाने व उनके रखरखा व की प्रक्रिया को भी जाना। ऐसे में अब एमबीबीएस प्रकरण में कुछ नया निकलकर सामने आ सकता है।

बता दें कि 18 मार्च 2018 को एसटीएफ मेरठ ने विवि में एमबीबीएस की कॉपियां बदलने में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया था। एसटीएफ का दावा था कि यह गिरोह परीक्षा के बाद में विद्यार्थियों की फिर से कॉपियां लिखवाकर उत्तर पुस्तिका विभाग में बदल देता था।

इस प्रकरण में विवि के कुछ कर्मचारी भी शामिल थे। एसटीएफ ने पूरे मामले मे कविराज को मुख्य आरोपी बनाया था। एसटीएफ ने दावा किया था कि कविराज विवि के बाहर कॉपियां लिखवाता था और फिर उत्तर पुस्तिका विभाग में इन्हें बदल देता था। एसटीएफ ने प्रेसवार्ता करते हुए इसे गिरफ्तार किया था। उसके बाद हरियाणा से डॉक्टर की बेटी और मुजफ्फरनगर कॉलेज का नाम आने पर एसटीएफ ने इस मामले को एसआईटी को ट्रांसफर कर दिया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments