- इंडियन टेलीकॉम सर्विस-2020 प्रशिक्षुओं ने किया निगम व आईसीसीसी का भ्रमण
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: ‘किताबी ज्ञान अलग है और धरातल पर काम करने का अनुभव अलग है। जब हम काम करते है तो विभिन्न चुनौतियां सामने होती है। जनहित के साथ साथ अधिकारी वर्ग की और भी कई प्राथमिकताएं होती है, जिन्हे समय से पूरा करना होता है।’ यह बात नगरायुक्त ग़जल भारद्वाज ने इंडियन टेलीकॉम सर्विस-2020 के प्रशिक्षुओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कही। प्रशिक्षुओं के साथ आये डारेक्टर सुभाष चंद्रा ने नगरायुक्त से अनुरोध किया था कि व्यवहार में कार्य करते हुए जिन परिस्थितियों का सामना करना होता है, उन अनुभवों को वे प्रशिक्षुओं के साथ साझा करें।
यूपीएससी से दूरसंचार मंत्रालय के लिए चयनित इंडियन टेलीकॉम सर्विस-2020 के 14 प्रशिक्षु नेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनटीआईपीआरआईटी) से प्रशिक्षण ले रहे हैं। चूंकि स्मार्ट सिटी की समस्त परियोजनाओं में आईटी और टेलीकॉम सेवाओं की अहम भूमिका है अतः स्मार्ट सिटी मिशन ने उक्त प्रशिक्षुओं को 19 से 24 दिसम्बर तक टेलीकॉम सेवाओं तथा स्मार्ट सिटी की आईसीसीसी परियोजनाओं का अध्ययन करने के लिए अलग-अलग शहरों में भेजा है।
इसी श्रेणी में पहले ये प्रशिक्षु स्मार्ट सिटी मिशन दिल्ली मुख्यालय, उसके बाद बीएसएनएल कार्यालय गाजियाबाद होते हुए सहारनपुर पहुंचे थे। नगर निगम पहुंचने पर नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। प्रशिक्षुओं ने नगरायुक्त के साथ निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा ली जा रही टेलीकॉम कंपनियों की सेवाओं के अलावा अनेक विषयों पर चर्चा की।
नगरायुक्त ने प्रशिक्षुओं को बताया कि सहारनपुर में कोरोना काल और कांवड़ यात्रा के प्रबंधन में आईसीसीसी का अहम रोल रहा है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सुझाव दिया कि वे प्रयागराज आईसीसीसी का अवश्य भ्रमण करें, वहां माघ मेला और कुंभ प्रबंधन में आईसीसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रशिक्षुओं ने आईसीसीसी में स्क्रीन पर यातायात प्रबंधन सहित अनेक जानकारी ली।
एनआईसी के आईसीसीसी परियोजना प्रबंधक विवेक जोशी ने बताया कि भविष्य में निगम की सभी सर्विस और अनेक विभागों को इस परियोजना के साथ इंटीग्रेट किया जायेगा ताकि योजनाओं का सही कियान्वयन और उनकी मॉनीटरिंग की जा सके। उन्होंने बताया कि दो सौ किमी ऑप्टीकल फाइबर बिछायी जानी है, जिसमें 60 किमी बिछायी जा चुकी हैं।
कैमरो में जो फिडिंग आ रही है वह रेडियो फ्रिकवेंसी के माध्यम से आ रही है जिसे हम अपने आईसीसीसी में देख सकते है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओं ने ई-लायब्रेरी का भी भ्रमण किया। आईटी मोहित तलवार ने ई-लायब्रेरी के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षु टीम में डायरेक्टर सुभाष चंद्रा व असिस्टेंट डायरेक्टर जयपाल के अलावा प्रशिक्षु तपन प्रकाश झा, पार्थ बतरा, राहुल नरेदी, शुभम कुमार, सौरभ कुमार सिंह, राघव पुरवर, लक्ष्यवरी कुमारी जायसवाल, नितिन पांचाल, लोगेश कुमार, राजेश, सौरभ कश्यप, मणिशंकर मीणा व अनीश कुमार शामिल रहे।
डायरेेक्टर सुभाष चंद्रा व प्रशिक्षुओें ने नगरायुक्त को अपने इंस्टीट्यूट की ओर से एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया। नगर निगम की पांच वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक भी सम्पादक डॉ.वीरेन्द्र आज़म द्वारा प्रशिक्षुओं को भेंट की गयी।