- सैंट आरसी स्कूल में तकनीकी विकास कार्यशाला के समापन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: वैज्ञानिक तकनीकी के विषय में जानकारी प्राप्त करना हर विद्यार्थी के लिए विशेष महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वैज्ञानिक तकनीक से ही मानसिक विकास होता है। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक तकनीकी कौशल का विकास करने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रतिभाग करना चाहिए।
उक्त विचार सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल शामली में चल रही दो दिवसीय तकनीकी विकास कार्यशाला के समापन दिवस पर स्कूल चेयरमैन अरविंद संगल ने व्यक्त किए। ‘विज्ञान तकनीकी फाउंडेशन आफ इंडिया’ के इंजीनियरों की टीम ने कक्षा 5 के विद्यार्थियों को सनपैक, टूथपिक, फॉम, रबड़ बैंड, बोतल व प्लास्टिक बॉल आदि की सहायता से मानव आकृति का वर्किंग मॉडल बनाकर समझाया कि किस प्रकार मानव शरीर की हड्डियां विभिन्न जोड़ बनाती है।
मानव शरीर की संरचना का मॉडल बनाकर विद्यार्थियों ने शानदार अनुभव किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 6 के विद्यार्थियों को रोबोटिक फ्लोर क्लीनर का वर्किंग मॉडल बनाना सिखाया, छात्रों ने रोबोटिक फ्लोर क्लीनर बनाने में कार्ड बोर्ड इलेक्ट्रिक मोटर बैटरी डिस्क, बेल्ट स्विच आदि का उपयोग कर फ्लोर क्लीनर का वर्किंग मॉडल बनाकर इलेक्ट्रिक मोटर की कार्यप्रणाली में जानकारी प्राप्त की। रोबोटिक वर्कशॉप का संचालन विद्यालय के डायरेक्टर भारत संगल के दिशा निर्देशन में किया गया।
इस मौके पर कविता संगल, संचिता वर्मा, सुरक्षा, निशा शर्मा, विशाखा गोयल, भावना शर्मा, अंजु मलिक, निकिता जैन, अनीता शर्मा, विशाखा चौधरी, निधि भारद्वाज, रितिका, पूनम जैली, तनु अनुपम मित्तल, हर्षित, मनोज मेनवाल, अजय गोयल आदि मौजूद रहे।