- पुलिस ने की आमजन से शांति व्यवस्था बनाने की अपील
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों ने पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर कानपुर और जनपद सहारनपुर और झारखंड के रांची में जमकर बवाल हुआ था। मुस्लिम समाज के लोगों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
सोमवार को स्थानीय पुलिस ने आरआरएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए करने की रखने की अपील की है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने चेतावनी दी है कि हिंसा करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1