Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
Homeकारोबारनायका की संस्थापक फाल्गुनी बनी देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला

नायका की संस्थापक फाल्गुनी बनी देश की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ब्यूटी स्टार्टअप नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर भारत की सबसे धनी सेल्फमेड महिला बन गई हैं। बुधवार को नायका की शानदार जोरदार लिस्टिंग हुई।

शेयर बाजार ने इस आईपीओ का दिल खोलकर स्वागत किया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गइ है।

नायका के शेयरों में 90 फीसदी तेजी

ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका का आईपीओ बुधवार को लिस्टिंग के बाद अपने निवेशकों को मालामाल कर चुका है। इसके साथ ही नायका की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ इसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर देश और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं। लिस्टिंग के बाद नायका के शेयरों ने करीब 90 फीसदी की तेजी दर्ज की है।

नायका में फाल्गुनी नायर की आधी हिस्सेदारी 

नायका में फाल्गुनी की हिस्सेदारी करीब आधी है। आज शेयर बाजार में नायका की लिस्टिंग के साथ ही फाल्गुनी नायर की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और वे देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन गई हैं। गौरतलब है कि एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स नायका की पैरेंट कंपनी है।

नायका का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ हुआ

नायका की लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने 2012 में नायका की शुरुआत की थी। 31 अगस्त 2021 तक नायका एप 5.58 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है। वित्त वर्ष 2021 में नायका को 61.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जबकि इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में नायका को 16.3 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। नायका ने अपना पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था। 31 अगस्त 2021 तक एफएसएन ई-कॉमर्स के पास देशभर के 40 शहरों में 80 फिजिकल स्टोर की बड़ी श्रंखला मौजूद हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments