Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsप्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट में मौका देने पर करना चाहिए विचार: गावस्कर

प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट में मौका देने पर करना चाहिए विचार: गावस्कर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कार का मानना है कि नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी ‘गति और सीम पर नियंत्रण’ के कारण टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा योगदान कर सकते है और चयन समिति को लंबे प्रारूप में उनके नाम पर उसी तरह से विचार करना चाहिए जैसा की 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था।

कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में चार विकेट चटकाए थे। उन्होंने दूसरे मैच में भी 37वें ओवर में दो विकेट लिए जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था।

गावस्कर ने कहा कि गेंद की सीम पर नियंत्रण को देखकर मैं कह सकता हूं कि भारतीय चयन समिति को टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिए। इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय के बाद अब टेस्ट प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज बन गए है, उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीम पर नियंत्रण से लाल गेंद के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते है। कृष्णा ने प्रथम श्रेणी के नौ मैचों में 34 विकेट लिए है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments