जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 से अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल लागों के बीच किसी भी परिचय की मोहताज नही हैं। एक्ट्रेस हर दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनीं ही रहती हैं। बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी दोस्ती को आज भी लोग याद करते है। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज काफी टूट गई थी।
लेकिन उन्होने खुद को ट्रांसफॉर्म किया, और अपनी हर जीत को अपने दोस्त सिद्धार्थ के नाम किया। इधर, काफी समय से शहनाज गिल और गुरु रंधावा की दोस्ती की खबरें खूब चर्चाओं में हैं। दोनों सितारों को साथ में काफी समय बिताते भी देखा जाता है।
अब शहनाज गिल और गुरु रंधावा का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक पंजाबी गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। शहनाज अपने पुराने मस्ती वाले अंदाज में भांगड़ा का स्टेप्स कर रही हैं और गुरु उनके स्टेप्स को फॉलो करते नजर आ रहे हैं।
गुरु के साथ शहनाज काफी खुश भी दिखाई दे रहीं हैं। वहीं, वीडियो के अगले हिस्से में शहनाज कुछ समझ पातीं इसके पहले ही गुरु उन्हें गोद में उठा कर वहां से निकल जाते हैं। लोगों को गुरु का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के कमेंट वाले सेक्शन में शहनाज के फैन प्यारे-प्यारे कमेंट्स लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘किस-किस को शहनाज और गुरु की जोड़ी पसंद है’। वहीं, एक ने लिखा है, ‘भाई इन दोनों को समझा दो, ये एक-दूसरे के साथ बेहद प्यारे लगते हैं।
कह दो इनसे शादी कर लें।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘दोनों साथ में कितने क्यूट दिख रहे हैं, नजर न लगे।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज पंजाबी गानों के अलावा पिछले दिनों ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फिल्म में भी दिखाई दी थीं।