Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutट्रैक्टर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, बेटी घायल

ट्रैक्टर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, बेटी घायल

- Advertisement -
  • परिवार में कोहराम, बुझा घर का चराग
  • गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से हुई दर्दनाक घटना

जनवाणी संवाददाता |

खरखौदा: एनएच-334 पर गांव बिजौली के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना के बाद चालक मौके ही ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।

शनिवार दोपहर बिजौली निवासी शलभ उर्फ बिन्नी (45) पुत्र वेद प्रकाश अपने बेटे देव कुमार (12) और बेटी कशिश (14) के साथ बाइक पर लोहियानगर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर लौट रहे थे। गांव के पास बोबी ढाबा के सामने पहुंचे तो गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

05 11 e1607826075754
फाइल फोटो।

हादसे में घायल हुए पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर, शलभ की पत्नी रीता अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो पति और बेटे के शव देखकर बेहाल हो गए। पुलिस ने रीता की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक बबलू प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए। वहीं, इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि जल्द आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

06 14 e1607826168471
फाइल फोटो।

लापरवाही ने बुझाए दो चराग

ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चालक गलत दिशा में आ रहा था। उसकी इस लापरवाही के कारण एक घर के दो चराग बुझ गए। शलभ अपने पिता वेदप्रकाश के अकेले बेटे थे। वहीं, देव भी अपने पिता शलभ का इकलौता पुत्र था। शलभ की वृद्ध मां कुंती और बेटी कशिश के पालन-पोषण का बोझ रीता के कंधों पर आ गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल बेटी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

तीसरी कक्षा का छात्र था देव

देव फफूंडा स्थित एनकेबीआर एकेडमी में कक्षा तीसरी का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, पति-पुत्र की हादसे में मौत की सूचना से शलभ की पत्नी रीता बेसुध होकर बेहोश होकर गिर गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments