Wednesday, December 11, 2024
- Advertisement -

इसी साल भरें हापुड़ रोड पर फर्राटा

  • दिसम्बर तक पूरा जो जाएगा चौड़ीकरण का काम
  • आधे से ज्यादा पेड़ों की हुई कटाई, हाईडिल से एनओसी का इंतजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हापुड़ रोड के चौड़ीकरण के बाद इसी साल इस पर वाहन चालक फर्राटा भरते दिखेंगे। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार दिसम्बर में सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर पूरे मार्ग पर आधे से ज्यादा पेड़ों की कटाई हो चुकी है जबकि हाइडिल से एनओसी मिलते ही बिजली की लाइन श्फ्टििंग का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

हापुड़ रोड चौड़ीकरण के प्रभारी पीडब्ल्यूडी के एई राम सेवक ने बताया कि हापुड़ अड्डा चौराहे से लेकर बिजली बम्बा बाईपास के बीच आधे से अधिक पेड़ों को काटा जा चुका है और सिर्फ वहीं पेड़ कटने से बचे हैं जो कि बिजली तारों के बीच से होग गुजर रहे हैं। अभियंता राम सेवक के अनुसार हाईडिल को पेमेंट के लिए मुख्यालय को पत्र जा चुका है। पेमेंट के बाद हाईडिल से एनओसी मिलते ही बिजली के तारों और खंभों की शिफ्टिंग का कार्य पीवीवीएन अधिकारियों की देख रेख में शुरू करा दिया जाएगा।

हालांकि इस समय हापुड़ रोड पर काम बरसात के कारण धीमा है और फिलहाल सिर्फ पुलिया निर्माण का कार्य ही किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार बरसात बाद काम में और तेजी आएगी तथा तय समय सीमा में हापुड़ रोड चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस मार्ग को छह लेन करने के लिए इसी साल दिसम्बर तक की गाइड लाइन है। हापुड़ रोड के चौड़ीकरण के बाद हापुड़ अड्डे पर लगने वाले जाम की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है। इस कार्य के शुरू होने से पूर्व पुराने कमेले के पास की पुलिया के चौड़ीकरण का काम भी पूरा कर लिया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है मुलेठी

अनूप मिश्रा प्राचीन काल से लेकर अब तक मुलहठी को...

जीवनशैली द्वारा पक्षाघात का बचाव

सीतेश कुमार द्विवेदी पक्षाघात होने पर व्यक्ति अपंग हो जाता...

कैस हो शीतकाल का आहार-विहार

वैद्य पं. श्याम स्वरूप जोशी एक जमाना था जब हमारे...

खुशी का दुश्मन

एक गांव में पति-पत्नी सुखी जीवन जी रहे थे।...
spot_imgspot_img