Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

आखिरकार टूटी ट्रैफिक पुलिस की निंद्रा

  • यातायात के लिए मुसीबत बने अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ जनवाणी की मुहिम का असर
  • हापुड़ स्टैंड चौराहे के आसपास नजर आए तो खैर नहीं ई-रिक्शा चालकों की

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के यातायात के लिए मुसीबत साबित हो रही अवैध ई-रिक्शाओं पर भले ही देर से ही सही आखिरकार टैÑफिक अफसर कुंभकर्णी नींद से जाग ही गए। इसका असर सोमवार को हापुड़ स्टैंड चौराहा समेत कई इलाकों में नजर आया। ई-रिक्शाओं की यदि मुसीबत की बात की जाए तो इनका सबसे ज्यादा बुरा या कहें साइड इफैक्ट शहर के बेहद भीड़ वाले हापुड़ स्टैंड चौराहे पर नजर आता था।

01 28

वहां के हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन में कई बाहर दो दूसरे वाहन ई-रिक्शाओं की वजह से हादसों का शिकार हुआ करते थे। सबसे ज्यादा परेशान वो दुकानदार रहते थे जिनकी दुकानों के सामने इन अवैध ई-रिक्शाओं के अवैध स्टैंड बना दिए गए थे। कई बार मना किए जाने के बाद भी चालक अपने ई-रिक्शा दुकानों के आगे से हटाते नहीं थे।

05 32

बल्कि ज्यादा रोका टोकी करने पर मारपीट पर उतर आते थे। पूर्व में इस प्रकार की एक घटना हापुड़ स्टैंड चौराहा इलाके में हो भी चुकी है। जहां एक दुकानदार को कई ई-रिक्शा चालकों ने मिलकर इसलिए बुरी तरह से मारा था क्योंकि वो दुकानदार अपनी दुकान के सामने ई-रिक्शा चालकों को खड़ा नहीं होने देता था।

देर से ही सही, पर नजर आया असर

भले ही देर से ही सही, लेकिन मंगलवार को अवैध रूप से संचालित किए जा रहे ई-रिक्शाओं के खिलाफ असर नजर आया। खासतौर से हापुड़ स्टैंड चौराहे को लेकर यह बात कही जा सकती है। हापुड़ स्टैंड चौराहे पर आज करीब 40 मीटर दायरे में चारों ओर ई-रिक्शाएं पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी हैं। प्रतिबंधित किए जाने के साथ ही वहां स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दी गयी है।

02 31

हालांकि यह देखना अभी बाकि है कि यह असर कितने दिन रहेगा। क्योंकि अक्सर इस प्रकार के अच्छे कामों से जल्द ही बोर होने लगते हैं। दूसरा सवाल यह कि शहर के दूसरे इलाकों में जहां ई-रिक्शा टैÑफिक के लिए कहर बने हुए हैं, वहां पर कब अवैध ई रिक्शाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा।

खुद उतरे थे एसपी टैÑफिक सड़कों पर

रविवार अवकाश का दिन होते हुए भी एसपी सिटी राघवेन्द्र मिश्रा ने अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ कुछ मोर्चा संभाल लिया था। यातायात के लिए मुसीबत बने ई-रिक्शा वालों की उन्होंने जमकर खबर ली थी। उम्मीद की जा रही है कि ई-रिक्शाओं की वजह से शहर का जो यातायात शापित है, उसको शीघ्र ही मुक्ति मिल जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img