Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडीएन पॉलिटेक्निक मैनेजमेंट पर एफआईआर के आदेश

डीएन पॉलिटेक्निक मैनेजमेंट पर एफआईआर के आदेश

- Advertisement -
  • विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक प्राविधिक शिक्षा को पत्र में निर्देश
  • स्ववित्त पोषित एवं पीएलए खाते से शासन की अनुमति के बगैर कर दिया व्यय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डीएन पॉलिटेक्निक कालेज परतापुर में कथित रूप से कायदे कानून ताक पर रखकर बच्चों की फीस के नौ करोड़ रुपये की रकम शासन की अनुमति के बगैर खर्च कर दिए जाने की मामले में उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव ने एफआईआर के आदेश दिए हैं। एफआईआर के आदेशों से मेरठ से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है।

ये हुआ

डीएन पॉलिटेक्निक के करोड़ों के कथित वित्तीय घोटाले की यदि बात की जाए तो बताया गया है कि डीएन पॉलिटेक्निक में इवनिंग कक्षाएं चलते हैं। इन क्लासों का टयूशन शुल्क मार्निंग में चलने वाली क्लासों की फीस से कुछ अधिक होता बताया गया है। इवनिंग क्लासों में आने वाले छात्रों की फीस के रूप में ही यह रकम जमा थी, जिसको ठिकाने लगा दिया गया। आरोप है कि जो काम कराए गए बताए जा रहे हैं उसमें अनाप शनाप रेट दिखाए गए हैं जो सत्यता से परे हैं।

जांच में सहयोग न करने का आरोप

डीएन पॉलिटेक्निक के अंजाम दिए गए इस बड़े वित्तीय घोटाले की जांच में सहयोग न करने के चलते निदेशक प्राविधिक शिक्षा कानुपर ने 13 अप्रैल 2023 को सख्त लहजा अख्तयार करते हुए एक पत्र प्रधानाचार्य डीएन पॉलिटेक्निक वीरेन्द्र आर्य को भेजा था , जिसमें निदेशक ने फटकार लगाते हुए कहा है कि जिन 13 बिंदुओं पर संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने जानकारी मांगी,

16 10

आरोप हैकि वह जानकारी नहीं दी गयी। डीएन पॉलिटैक्निक के प्रधानाचार्य ने दस पेजों की एक आख्या में बगैर हस्ताक्षर के उपलबब्ध करायी। निदेशक ने इस बात भी नाराजगी व्यक्त की कि कथित वित्तय अनियमित्ता को लेकर जो जानकारी मांगी गयी, उन बिंदुओं पर कोई स्पष्टीकरण नहीं भेजा गया। इधर उधर की बातें अधिक कहीं गयीं। सबसे गंभीर बात यह कि जो स्पष्टीकरण भेजा गया था, उस पर विरेन्द्र आर्य ने हस्ताक्षर तक नहीं किए।

किया था घोटाले का खुलासा

इस मामले को उजागर करने का काम सजग प्रहरी उत्तर प्रदेश शाखा के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने किया। उन्होंने ही डीएन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य के कृत्य का खुलासा करते हुए निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश कानपुर के राम को साक्ष्यों के साथ गोपनीय पत्र भेजा।

ये कहना है प्रधानाचार्य का

डीएन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र आर्य का कहना है कि इस प्रकार की तमाम जांचें चलती रहती हैं। जहां तक निदशेक प्राविधिक शिक्षा कानपुर के आदेश पर चल रही जांच का प्रश्न है तो जिस प्रकरण को लेकर जांच की जा रही है वह सेल्फ फाइनेंस से जुड़ा है। उसकी फीस से कुछ निर्माण संबंधी कार्य कराए गए हैं। इस प्रकार के कार्य कराए जाने का अधिकार मैनेजमेंट कमेटी के पास सुरक्षित होता है। जांच में पूरा सहयोग भी किया जा रहा है।

ये कहना है चेयरमैन का

डीएन पॉलिटेक्निक के चेयरमैन अजय अग्रवाल से जब इस मामले में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की बातें कहीं जा रही हैं, वैसा कुछ नहीं है। कालेज में काफी काम कराया गया है। जहां तक जांच की बातें हैं तो इस प्रकार की जांचों का सामना तो पिछले 10 सालों से कर रहे हैं। एफआईआर के आदेश की जानकारी नहीं। ना ही कोई पत्र इस संबंध में अभी तक मिला है।

शासन ने करायी थी जांच

जिस मामले को लेकर मुख्य सचिव ने एफआईआर के आदेश दिए हैं उसकी पहले जांच करायी गयी थी। परतापुर स्थित डीएन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य छात्रों की फीस के करीब 9 करोड़ की रकम को ठिकाने लगाए जाने के आरोप हैं। इस मामले की शिकायत शासन को भेजी गयी थी। बाद में शासन ने जांच के आदेश करायी थी।

कायदे कानून की नहीं की परवाह

आरोप है कि छात्रों की फीस के रूप में जमा की गयी 9 करोड़ की रकम को ठिकाने लगाने के लिए तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रख दिया गया। इस मामले के सामने और प्रधानाचार्य स्तर पर कथित रूप से की गयी इस कारगुजारी से सभी हैरान है। मामला छात्रों की फीस के 9 करोड़ की एक बड़ी रकम को लेकर गंभीर वित्तय अनियमितता का था, सो प्रथम दृष्टया मामले की गंभीरता को देखते हुए निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश ने संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा पश्चिमी क्षेत्र जेएल वर्मा को डीएन पॉलिटेक्निक में कथित रूप से अंजाम दिए गए

9 करोड़ के वित्तीय घोटाले की जांच के आदेश दे दिए। 17 मार्च 2023 को संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा पश्चिमी क्षेत्र जेएल वर्मा ने शिकायत कर्ता को एक पत्र भेजकर डीएन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य पर कथित तौर पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि को कहा, जिसके उत्तर में कुलदीप शर्मा ने एक पत्र भेजकर बता दिया कि आरोप सत्य हैं। इसके बाद निदेशक प्राविधिक शिक्षा के राम ने 8 फरवरी 2023 को डीएन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच के लिए तीन सदस्यों वाली एक कमेटी गठित कर दी गयी। इस कमेटी का अध्यक्ष जेएल वर्मा संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा तथा सदस्य जान बेग लोनी प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक गाजियाबाद और कोषाधिकारी कोषागार मेरठ को बनाया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments