Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorथाने में खड़े वाहनों में लगी आग, कई वाहन जले

थाने में खड़े वाहनों में लगी आग, कई वाहन जले

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हल्दौर: थाना परिसर में खड़े सीज किये गए अथवा विभिन्न मुकदमों से सम्बंधित वाहनों में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग से दो कार आग की चपेट में आकर बुरी तरह जल गई जबकि एक पिकअप व टैक्टर के टायर भी जल कर खाक हो गए।पालिका परिषद के टैंकरों की मदद से पुलिस कर्मियों में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना परिसर में पीछे की और दर्जनों की संख्या में ऐसे वाहन खड़े है जो विभिन्न मुकदमों से संबंधित है। बुधवार की दोपहर बिजली के तार में हुए शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से उन वाहनों में आग लग गई । थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नगर पालिका के टैंकर की मदद से आग को काबू किया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गई। लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।आग लगने से थाने में खड़ी एक कार पूरी तरह जल गई जबकि दो अन्य वाहन भी आधे से ज़्यादा जल गये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments