जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पहले ‘ग्रेन एटीएम’ की शुरुआत हुई है। अब ग्रेन एटीएम के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जाएगा। पहले उपभोक्ताओं को तराजू से तौलकर चावल, गेहूं आदि दिए जाते थे और राशन कम मिलने की शिकायत की जाती थी। लेकिन, अब ग्रेन एटीएम से तय यूनिट के अनुसार ही राशन दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पहले 'ग्रेन एटीएम' की शुरुआत हुई। पहले उपभोक्ताओं को तराजू से तौलकर चावल, गेहूं आदि दिए जाते थे, अब ग्रेन एटीएम के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने का काम किया जाएगा।
एक उपभोक्ता ने बताया, "पहले जो राशन कम मिलता था उसकी भी शिकायत नहीं आएगी।"(16.03) pic.twitter.com/jXLfnzeF5w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
बता दें कि उपभोक्ताओं को ग्रीन एटीएम से कनेक्ट पॉस मशीन में अगूंठा लगाकर बायोमेट्रिक स्कैन कराना होगा। इसके बाद एटीएम से तय यूनिट के अनुसार गेहूं, चावल आउटलेट में लगे बोरे में मात्र दो मिनट में निकल जाएगा। ऐसे में लोगों को घंटों कतार में नहीं लगना पड़ेगा।