Thursday, March 27, 2025
- Advertisement -

पापों की क्षमा को यीशु के सामने झुकाएं शीश

  • सरधना में ध्वजारोहण के साथ धर्माध्यक्ष ने की ऐतिहासिक चर्च महोत्सव की हुई शुरुआत

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च पर कृपाओं की माता के चर्च महोत्सव का शुक्रवार शाम शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर पहले दिन माला विनती, नौरोजी प्रार्थना और मिस्सा बलिदान भी आयोजन भी हुआ। श्रद्धालुओं ने चर्च परिसर में जुलूस निकालकर माता मरियम के संदेश सुनाए। वहीं, नौरोजी प्रार्थना में अपने पापों की क्षमा के लिए प्रभु के सामने शीश झुकाएं।

15 3

ध्वजारोहण धर्माध्यक्ष वेलेरियन पिंटो ने किया। इसके बाद मौजूद ईसाई समुदाय के लोग जुलूस की शक्ल में रोजरी बोलते हुए चर्च के अंदर पहुंचे। वहां बिशप ने मिस्सा बलिदान कराया। ध्वजारोहण स्थल पर सुंदर रंगोली भी सजाई गई थी। फादर पाकियानाथन, फादर जॉन मिल्टन और कई ब्रदर, सिस्टर, संत चार्ल्स व संत जोजफ इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रा मौजूद रहे। शनिवार से 12 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम चार बजे माला विनती, नौरोजी प्रार्थना और मिस्सा बलिदान होगा।

शाम चार बजे संत पापा ग्रेगोरी 16वें द्वारा बेगम को भेंट किए गए तर्बरूक (रेलिक) तथा माता मरियम की प्रतिमा के साथ चर्च में शोभा यात्रा निकाली गई। शुक्रवार पांच बजे चर्च परिसर में सभी फादर्स,ब्रदर्स व ईसाई समुदाय के लोग एकत्र हुए जहां धर्माध्यक्ष ने सभी को कृपाओं की माता मरियम का संदेश सुनाया। उसके बाद उन्होंने चर्च परिसर में ध्वजारोहण कर महोत्सव का शुभारंभ भी किया। चर्च महोत्सव के ध्वजारोहण के बाद चर्च परिसर में जुलूस निकाला गया

जिसमें सबसे आगे दो भक्त क्रूस लेकर चल रहे थे। उनके पीछे अन्य श्रद्धालु, ब्रदर्स, सिस्टर व फादर्स चल रहे थे। ऐतिहासिक चर्च में चलने वाले कृपाओं की माता का महोत्सव नवीना में प्रत्येक दिन विशेष पूजा एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शुक्रवार को नवीना महोत्सव के प्रथम दिन ध्वजारोहण के साथ माला विनती व पवित्र मिस्सा बलिदान किया गया। जिसमें संतों की मां कृपाओं की माता की विशेष प्रार्थना की गई।

16 1

श्रद्धालुओं को माता मरियम की तरह संवेदनशील बनकर दूसरों की मदद करने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने देश में सुख-शांति और बीमारों के स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की गई। श्रद्धालुओं को माता मरियम की तरह संवेदनशील बनकर दूसरों की मदद करने का संदेश दिया। इस अवसर पर देश में सुख-शांति और बीमारों के स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की गई।

इस मौके पर चर्च प्रबंधक फादर पाक्यिनाथन,फादर चिनमन, फादर येशु, फादर रॉय, फादर पीटर फादर मिल्टन,फादर जॉन आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर चर्च महोत्सव के आकाश को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा तो वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा भी साफ-सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है। चर्च महोत्सव के अगले दो दिनों के भीतर ऐतिहासिक चर्च पर काफी भीड़ भी जुटने वाली है जिसे देखकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img