Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliलूट का खुलासा करने पर एसपी, पुलिस टीम सम्मानित

लूट का खुलासा करने पर एसपी, पुलिस टीम सम्मानित

- Advertisement -
  • पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया सम्मान समारोह
  • एसपी बोले, पेट्रोल पम्पों सहित पूरे जिले की सुरक्षा की प्राथमिकता

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के बदमाशों के 24 घंटे में मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन शामली द्वारा बीएसएम स्कूल प्रागंण में शामली पुलिस अधीक्षक सुक्रीति माधव और उनकी टीम का सम्मानित किया।

बुधवार को बीएसएम पब्लिक स्कूल में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि 07 दिसम्बर को एसपी सुक्रीर्ति माधव व उनकी पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर पम्प लूटने वाले बदमाशों को ग्राम खन्द्रावली के जंगल में पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन शामली ने उनके इस कृत्य के लिए एसपी सुक्रीर्ति माधव व एडिशन एसपी राजेश कुमार, सीओ कैराना जितेन्द्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कांधला रोजन त्यागी, थाना कोतवाली प्रभारी सदर सत्यपाल सिंह, प्रभारी साइबर सैल जनपद शामली कर्मवीर सिंह, सहारनपुर एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जयवीर सिंह व उनकी टीमों को धन्यवाद दिया व फूल मालाओंं से उनका व उनकी टीम का स्वागत किया।

शामली पुलिस के इस सराहनीय कार्य से पेट्रोल पम्प मालिकोें व कर्मचारियों में व्याप्त डर की भावना समाप्त हुई है। किसी भी पम्प पर भविष्य में कोई घटना न हों इसके लिए एसपी सुक्रीर्ति माधव ने पैट्रोल पम्पों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि पेट्रोल पम्पों कि सुरक्षा ही नही बल्कि सम्पूर्ण जनपद की  सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में है।

इस अवसर पर पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन शामली के जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महामंत्री सूर्यवीर सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, बिजेन्द्र सिंह, चरत बंसल, योगिन्द्र सरोहा, हरबीर, नेत्रपाल सैनी, सुधीर, पंकज कौशिक, संजय तायल, रीशू, मंयक जैन, सतबीर सिंह, मोनू, धनश्याम गर्ग, राजीव कुमार, आशोक कुमार, रितेश गर्ग, विजय गर्ग, विजय वर्मा, विपिन संगल, सत्यपाल गुप्ता, अजय संगल, इंतजार अजीज, आशीष उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments